होम लोन लेते वक्त
इन बातों का रखें ध्यान

Utility

निजी आमदनी, पारिवारिक आय,
प्रॉपर्टी, देनदारी और इनकम में स्थिरता
देखकर बैंक होम लोन देते हैं। 

होम लोन देने वाला बैंक लंबी अवधि में
ऋण लेने वाले सबसे अधिक ब्याज वसूलता है,
इसका भी ध्यान रखें।

जिस ब्याजदर पर होम लोन मिलता है,
उसके पूरा होने तक वही इंटरेस्ट रेट देना पड़ता है।
मार्केट में इंटरेस्ट रेट के घटने-बढ़ने का
इस पर असर नहीं पड़ता।

होम लोन के शुरुआती इंटरेस्ट रेट पर
लोन तभी मिलता है, जब आपका सिबिल स्कोर
यानी क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है।

सिबिल स्कोर 300 से 900 पाइंट्स के
बीच कैलकुलेट किया जाता है। सिबिल स्कोर
कम से कम 750 से ऊपर हो, तो आपको
लोन आसानी से मिल जाता है।

अगर जॉइंट होम लोन एप्लीकेशन में
किसी महिला एप्लीकेंट को रखते हैं तो
इसके लिए अलग से फायदे मिलते हैं।

महिला होम लोन एप्लीकेंट को बैंक
कम इंटरेस्ट रेट पर लोन देता है। यह रेट
नॉर्मल होम लोन रेट से लगभग 0.05% यानी
5 बेसिस पाइंट्स कम होती है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here