आज है बार्बी का
बर्थडे, इसकी कीमत
2.4 करोड़ तक
Trending
आज बार्बी डॉल 64 साल की हो गई है। 9 मार्च
1959 को ब्रिटेन की एक महिला रूथ हैंडलर ने
अपनी बेटी के लिए एक डॉल बनाई थी।
इसका नाम उसने अपनी बेटी बारबरा
के नाम पर ही बार्बी रखा।
पहले ही साल बार्बी की
3.5 लाख डॉल्स बिक गई।
बार्बी की कहानी को ऐसे बुना गया है
कि बच्चे इसे जिंदा कैरेक्टर मानें।
बार्बी की सबसे महंगी डॉल की
कीमत 2.4 करोड़ रुपए है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here