कैंसर पेशेंट्स को
 रेल टिकट में
100% की छूट

Trending

भारतीय रेलवे गंभीर बीमारियों से
जूझ रहे लोगों को खास रियायत देती है।

रेलवे कैंसर, किडनी और दिल की
गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को
इलाज के लिए स्लीपर और थर्ड एसी
के किराए में 100% की छूट देती है।

फर्स्ट और सेकंड क्लास में
पेशेंट्स को 50% तक की
छूट मिलती है।

पेशेंट के साथ यात्रा करने वाले
सहयोगी को भी टिकट में छूट मिलती है।

इसके लिए पर्याप्त डॉक्यूमेंट
के साथ रेलवे काउंटर से
 टिकट लेना होता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here