कभी कम उम्र में करना पड़ा था
पेट्रोल पंप में काम
ट्रांस वुमन हैं मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की मालकिन
71th मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन का फिनाले
होने वाला है। इस बीच Anne Jakkaphong Jakrajutatip का नाम सुर्खियों में हैं।
ऐने मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की
नई मालकिन हैं और उन्हें 'क्वीन ऑफ
इंडियन कंटेंट' भी कहा जाता है।
जेकेएन ग्लोबल ग्रुप की मालकिन ऐने एक
ट्रांसजेंडर वुमन हैं और वो लाइफ इन्सपायर्ड फॉर ट्रांससेक्शुअल नाम का फाउंडेशन भी चलाती हैं।
ऐने आज थाईलैंड की बड़ी बिजनेसवुमन हैं,
लेकिन उनका बचपन बहुत अच्छा नहीं
रहा। उन्होंने ऑल बॉयज स्कूल से पढ़ाई की।
जेंडर आइडेंटिटी की वजह से उनके
टीचर ने उनका यौन शोषण भी किया।
कम उम्र में उन्होंने पेट्रोल पंप में
काम करना शुरू कर दिया था।
पेरेंट्स ने सपोर्ट नहीं किया तो ऐने ने
घर छोड़ दिया और पढ़ाई के लिए
ऑस्ट्रेलिया चली गई।
ऐने बहुत पढ़ी-लिखी हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया
की बॉन्ड यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल
रिलेशन की पढ़ाई की है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here