शीजान के परिवार ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया दावा
तुनिषा की मां पर
लगे गंभीर आरोप
तुनिषा सुसाइड केस में एक्स बॉयफ्रेंड
शीजान को कोर्ट ने 14 दिनों की
न्यायिक हिरासित में भेज दिया है।
पुलिस ने खुद शीजान की
न्यायिक हिरासत की मागं की थी ताकि
वो उससे पूछताछ कर सके।
शीजान की गिरफ्तारी के बाद उनके
परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तुनिषा की
मां पर कई गंभीर आरोप लगाए।
शीजान के वकील ने दावा किया
कि तुनिषा की मां ने एक्ट्रेस का गला
दबाने की कोशिश की थी।
तुनिषा की कमाई को संजीव कौशल
नाम के शख्स और उनकी मां कंट्रोल करते थे।
शीजान के परिवार ने उन पर लगे
सभी आरोपों को झूठा करार दिया।
उन्होंने कहा, तुनिषा को कभी भी हिजाब पहनने
और दरगाह जाने को लेकर मजबूर नहीं किया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here