संबलपुरी साड़ी
पहनकर 42.5 किमी
दौड़ी भारतीय महिला
Trending
UK में रहने वाली भारतीय मूल की
उड़िया महिला ने संबलपुरी साड़ी पहनकर एक
मैराथन में दौड़कर नया रिकॉर्ड बनाया।
मैनचेस्टर में रविवार को 42.5 किमी की मैराथन
को महिला ने 4 घंटे 50 मिनट में पूरा किया।
यह UK की दूसरी सबसे बड़ी मैराथन है।
महिला की साड़ी पहनकर दौड़ लगाने की तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महिला का
नाम मधुस्मिता जेना दास है। इनकी उम्र 41 साल है।
सोशल मीडिया यूजर्स मधुस्मिता की फोटो
शेयर और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर
ने लिखा, ‘प्राउड मोमेंट.. लगे रहो डियर।’
एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘वाह, कितनी प्यारी
तस्वीर है। हमें अपनी संस्कृति दुनिया को इस तरह
दिखानी चाहिए, जो विदेशी पोशाक पहनने
के लिए तैयार हैं, कृपया इनसे सीखें।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here