विजयप्रिया नित्यानंद
मुद्दे पर यूएन ने
दी सफाई
Trending
बाबा नित्यानंद एक बार फिर से
सुर्खियों में है। कुछ साल पहले इस बाबा पर
भारत में रेप और यौन शोषण के आरोप लगे थे,
जिसके बाद से पुलिस उसकी खोज में है।
अभी हाल ही में उसने संयुक्त राष्ट्र की
जेनेवा मीटिंग में अपने देश की प्रतिनिधि
(तथाकथित स्थायी राजदूत ) के तौर पर
विजयप्रिया नित्यानंद को भेजा था।
इस मुद्दे पर यूएन की तरफ से सफाई
आ चुकी है। यूएन ने कहा कि विजयप्रिया
नित्यानंद ने एनजीओ प्रतिनिधि के तौर पर पब्लिक मीटिंग में भाग लिया था। ऐसे में विजयप्रिया का
वक्तव्य अप्रासंगिक है।
इसके बाद अब नित्यानंद की प्रतिनिधि
विजयप्रिया नित्यानंद ( खुद को यूनाइटेड स्टेट
ऑफ कैलासा-यूएसके का अंबेस्डर बताती हैं)
ने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ
में पेश किया गया है।
बाबा नित्यानंद ने तीन साल
पहले अलग द्वीप खरीद कर एक नया देश
बसा लिया है जिसका नाम उसने 'कैलासा'
रखा है। यहां नित्यानंद की सरकार चलती
है और उसकी सेना भी है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here