'नहरों का शहर'
वेनिस सूख गया
Trending
वेनिस शहर पानी पर बसा है। 150 से
ज्यादा नहरों वाले इस शहर का पानी
पिछले 15 दिनों में तेजी से सूखा है।
नहरें सूखकर कीचड़ में तब्दील होने
लगी हैं। और इन नहरों में चलने वाली
गोंडोला राइड भी बंद हो चुकी है।
वेनिस की नहरों में पानी का सोर्स
समुद्र, उसके मुहाने पर बहने वाली
दो नदियां और बारिश है।
पिछली गर्मियों के बाद से बारिश नहीं
होने के कारण वेनिस की नदियों और
जलाशयों में पानी की भारी कमी हो रही है।
इटली की सबसे लंबी पो नदी में इस
समय पानी सामान्य से 61% तक कम है।
2022 में पड़ा सूखा इटली के पिछले 70
साल के इतिहास का सबसे भयानक सूखा
था। विशेषज्ञों के अनुसार, नहरों का सूखना
पिछले साल पड़े सूखे का ऑफ्टर इफेक्ट है।
इटालियन साइंटिफिक रिसर्च
इंस्टीट्यूट के अनुसार, वेनिस में नहरों
का सूखना क्लाइमेट चेंज के कारण है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here