वॉट्सऐप लॉन्च करेगा
स्पैम कॉल फीचर
Trending
आज कल वॉट्सऐप पर अनजान कॉल्स
आ रहे हैं और रिसीव करने पर कुछ ऐसा हो
रहा है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते।
अब इसे लेकर घबराने की कोई जरूरत
नहीं। वॉट्सऐप जल्द ट्रू कॉलर के साथ
मिल एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है।
इस फीचर से ये पता चल जाएगा
कि अननोन नंबर से आने वाला
कॉल रियल है या स्पैम।
कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस का फीचर
अब वॉट्सऐप पर मिलेगा, जिसके स्पैम
कॉल की पहचान आसानी से हो सकेगी।
भारत में विदेशी नंबर से वॉट्सऐप पर
कई स्पैम कॉल आते हैं, जिसके लिए
भारत सरकार ने वॉट्सऐप को नोटिस
भेजने का भी फैसला किया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here