व्हाट्सऐप ने
इंट्रोड्यूस किए
3 नए फीचर

Trending

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने नए
सिक्योरिटी फीचर्स इंट्रोड्यूस किए हैं। व्हाट्सऐप
का दावा है कि ये नए फीचर यूजर को पहले
से ज्यादा सिक्योरिटी और प्राइवेसी देंगे।

इन फीचर्स में अलर्ट, वायरस के लिए
बैक एंड चेक और ऑटोमेटेड सिक्योरिटी कोड
वेरिफिकेशन वगैर शामिल हैं। 

ऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी
के लिए है। तीनों फीचर्स पाने के लिए
व्हाट्सएपऐप को अपडेट करना होगा।

नए फीचर में अगर यूजर अपने अकाउंट को
नए डिवाइस पर स्विच करते हैं तो सिस्टम आपके
पुराने डिवाइस पर इसका वेरिफिकेशन मांगेगा।
जिससे पता चलेगा कि आप ही हैं जो नए डिवाइस
पर अपना अकाउंट चेक कर रहे हैं।

व्हाट्सऐप ने मोबाइल डिवाइस मैलवेयर
से यूजर के अकाउंट को बचाने के लिए डिवाइस
वेरिफिकेशन फीचर शुरू किया है। ये फीचर यूजर
को बिना उसकी अनुमति के दूसरों को
मैसेज भेजने से रोकेगा। 

ऑटोमैटिक सिक्योरिटी कोड यूजर्स की
प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए दिया गया है।
जिसमें यूजर खुद ही सिक्योर कनेक्शन
को वेरिफाई कर सकेंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here