हिमाचल प्रदेश की
सबसे खूबसूरत जगहें,
जरूर घूमें
Trending
कंडाघाट हिमाचल की ऑफबीट जगहों में से
एक हैं। हरी-भरी घाटियों और ऊंचे पहाड़ों में आप
फैमिली के साथ सुकून भरा वक्त बिता सकते हैं।
पार्वती नदी के किनारे बसा मलाना
काफी खूबसूरत हैं। यहां की परंपरा, संकृति
और प्राकृतिक सौंदर्य मन मोह लेता है।
शहर की भीड़-भाड़ से दूर शिमला के
नजदीक बसा चैल पाइन और देवदार के पेड़ों
से घिरा है। यहां से आप पहाड़ के खूबसूरत
नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर
बसा सोलन हिमालय की लोअर रेंज में है।
यह प्राचीन मंदिरों और मठों के लिए मशहूर है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here