अमृतपाल की
NRI वाइफ
किरणदीप कौन हैं?
Trending
वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल की तलाश
में पुलिस का ऑपरेशन लगातार पांचवें दिन भी
जारी है। जिस बाइक से वह भागा, उसे पुलिस
ने बुधवार को बरामद कर लिया।
पुलिस ने दोपहर लगभग 12 बजे
अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल की
मां से करीब एक घंटे पूछताछ की।
पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी
किरणदीप कौर से भी सवाल-जवाब किए।
अमृपताल की पत्नी किरणदीप कौर NRI है।
वह बब्बर खालसा की एक्टिव मेंबर है।
किरणदीप बब्बर खालसा के लिए फंड जुटाती है।
2020 में किरणदीप कौर और 5 लोगों को
बब्बर खालसा के लिए पैसे जुटाने के आरोप में
गिरफ्तार भी किया गया था। वह ब्रिटेन से
खालिस्तान मूवमेंट के लिए फंडिंग कर रही थी।
कट्टर विचारधारा वाला अमृतपाल सिंह और
इसके समर्थक भिंडरावाले को अपना रोल मॉडल
मानते हैं और खालिस्तान समर्थक भी हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here