एशियाई रेसलिंग
में गोल्ड विनर
सोनिका कौन?

Trending

मीडिया में सुर्खियां बनी देश की पहली महिला
पहलवान सोनिका कालीरमन चंदगीराम अखाड़ा
शुरू करने वाले मास्टर चंदगीराम की बेटी हैं। 

सोनिका के पिता अर्जुन अवॉर्ड और
पद्मश्री से सम्मानित मास्टर चंदगीराम ने
पहली बार लड़कियों के लिए दिल्ली
में अखाड़ा शुरू किया था।

1998 में सोनिका ने पहलवानी का
करियर शुरू किया और नेशनल चैंपियनशिप
में सिल्वर मेडल हासिल किया।

सोनिका की ट्रेनिंग दिल्ली के चंदगीराम
अखाड़े में ही हुई थी। सोनिका ने 2000 में
एशियन वुमन रेसलिंग में गोल्ड जीता।

हाल ही में पहलवानों के प्रोटेस्ट पर सवाल उठाने
वाली सोनिका कालीरमन ऐसी पहली महिला
पहलवान हैं जिन्होंने भारत केसरी टाइटल जीता।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here