महिला ने शादी की
फोटो कुचली,
वेडिंग गाउन जलाया

Trending

लॉरेन ब्रुक नाम की महिला ने अपने
तलाक का जश्न फोटोशूट के साथ
मनाने का फैसला किया।

रेड गाउन पहने डिवोर्स का जश्न मना रही
महिला की पहली तस्वीर में उसने हाथ में डिवोर्स्ड
का हैंगिंग पकड़ा हुआ है और मुस्कुरा रही है। 

फोटोशूट की दूसरी तस्वीर में लॉरेन अपनी
शादी का गाउन जलाते हुए दिख रही हैं। 

एक अन्य तस्वीर में लॉरेन शैम्पेन की
एक बोतल खोल रही है। उसने अपनी शादी
की ड्रेस को पांव के नीचे दबा रखा है। 

फोटो में वह शादी की तस्वीर को
बीच से दो हिस्सों में फाड़ती दिख रही हैं
और फिर उसे जला देती हैं।

एक तस्वीर में महिला ने हाथ में एक
बोर्ड पकड़ा हुआ है, जिस पर चुटीले अंदाज में
उसने लिखा है, 'मैं तुम्हें बेहतरीन की शुभकामनाएं
देती, लेकिन बेहतरीन तो तुम्हारे पास था। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here