रिपब्लिक डे
2024 पर
दिखेगा वुमन पावर

Trending

26 जनवरी 2024 को कर्तव्य पथ पर होने
वाली गणतंत्र दिवस परेड में सिर्फ महिलाओं
को शामिल किया जाएगा। 

परेड के अलावा मार्चिंग दस्ता, झांकी
और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सिर्फ
महिलाएं ही नजर आएंगी।

रक्षा मंत्रालय ने मिलिट्री फोर्सेस और
परेड में शामिल होने वाले अन्य विभागों को
चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है।

केंद्र सरकार ने आर्म्ड फोर्सेस में
महिलाओं को कमान देने और भविष्य की
लीडरशिप के लिए उन्हें तैयार करने के मकसद
से कई बड़े फैसले लिए हैं।

पिछले महीने 29 अप्रैल को पांच महिला
अधिकारियों को आर्टिलरी रेजिमेंट में
शामिल किया गया है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here