ब्रिटेन में पहली बार 'रोबोट वकील' फरवरी
में अपना पहला केस लड़ने वाला है।
यह 'दुनिया का सबसे पहला रोबोट वकील'
होगा जो कोर्ट में बहस करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये
पहला रोबोट वकील कोर्ट में एक व्यक्ति
का पक्ष रखेगा और बहस करेगा।
इस रोबोट को कुछ साल पहले
‘डू नॉट पे’ नामक स्टार्टअप ने तैयार किया था।
पहले यह रोबोट कंज्यूमर्स को सिर्फ
लेट फीस और फाइन के बारे में बताता था,
लेकिन अब यह केस लड़ने वाला है।
‘डू नॉट पे’ के सीईओ जाशुआ ब्राउनर
ने बताया कि सच्चाई पर टिके रहने के
लिए रोबोट को टीच किया गया है।
इस केस को लड़ने के बाद ये भी तय
किया जाएगा कि 'रोबोट वकील'
फ्यूचर में कैसे काम करेगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here