फैमिली के साथ बिताया क्वालिटी टाइम
हिमाचल में नानी के घर
पहुंचीं यामी गौतम
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और
हिमाचल की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम अपनी
नानी से मिलने बिलासपुर पहुंचीं।
कुछ समय परिवार के साथ बिताकर यामी
अपने मामा और दूसरे रिश्तेदारों से मिलने के
बाद वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
यामी गौतम पिछले कुछ दिनों से
हिमाचल के गोहर में रह रही थीं।
गोहर में एक्ट्रेस का अपना पुराना घर है।
यामी गौतम ने यहीं से शादी भी की थी।
मीडिया से बात करते हुए यामी ने हिमाचल
की नई सरकार बनने पर बधाई दी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here