जोमैटो ने 800 पदों
पर निकाली वैकेंसी
Trending
मल्टीनेशनल कंपनियां कर्मचारियों को
नौकरी से निकाल रही हैं, लेकिन ऑनलाइन
फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो ने
800 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल
ने बताया कि कंपनी में अलग-अलग पद
पर 800 लोगों को हायर किया जाएगा।
दीपिंदर गोयल ने कहा, 'हमारे पास 24*7 के
लिए काम है। आप सीधा मुझे रिज्यूमे भेजें।'
ग्रोथ मैनेजर, प्रोडक्ट ऑनर, चीफ ऑफ स्टाफ टू
सीईओ और साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर
जैसी पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली हैं।
जोमैटो ने 'चीफ ऑफ स्टाफ टू
सीईओ' नाम की एक नई पोस्ट के लिए
विज्ञापन जारी किया है।
इसमें लिखा है कि "हमारे सीईओ (जोमैटो,
ब्लिंकिट, हाइपरप्योर) स्टाफ के प्रमुख के रूप
में मिनी-सीईओ से कम नहीं होंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here