किसी भी गाड़ी को बेचने से पहले प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन यानी PDI किया जाता है। इस प्रोसेस में कार की डिलीवरी करने से पहले उसके इंस्पेक्शन की फैसिलिटी मिलती है।
इस दौरान कार के इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन और सभी फीचर को चेक किया जाता है कि वे ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। PDI दो तरीके से किया जाता है।
गाड़ी की डिलीवरी से पहले डीलरशिप खुद PDI करता है। पूरी तरह से चेक करने के बाद कार पर PDI का बेज लगा दिया जाता है।
डीलरशिप से कार लेने से पहले कस्टमर भी कार की PDI कर सकता है और अपने लेवल पर हर एक चीज को चेक कर सकता है।
कार का PDI ऐसी जगह करना चाहिए जहां चारों तरफ से रोशनी अच्छी हो। अच्छी रोशनी में कार के सभी हिस्सों को आसानी से देखने में मदद मिलेगी।
एक्सपर्ट, मैकेनिक या कार के बारे में नॉलेज रखने वाले को साथ ले जाना फायदेमंद होगा। कोई एक्सपर्ट न भी मिले तो इस इंस्पेक्शन को आप खुद भी कर सकते हैं।