ब्रेकअप से मायूस
यूथ की मदद को
53 करोड़ का बजट

Utility

न्यूजीलैंड सरकार में महिला मंत्री
प्रियंका राधाकृष्णन ने लव रिलेशनशिप में
ब्रेकअप से मायूस युवाओं की मदद
के लिए कैम्पेन लॉन्च किया है।

सरकार ने इसके लिए 53 करोड़ रुपए
का एक बजट जारी किया है। इसके तहत 16 से
24 साल के युवाओं को डिप्रेशन बचाने की
मुहिम चलाई जा रही है।

ब्रिटिश अखबार द गार्डियन के मुताबिक-
इस कैम्पेन को लव बैटर नाम दिया गया है।
इसके तहत लव रिलेशन टूटने वाले
युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है।

वो युवा जो ब्रेकअप से परेशान हैं,
वो टेक्स्ट, फोन या ईमेल के जरिए
यूथलाइन सें कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

यह दुनिया में अपनी तरह की पहली
सरकारी मुहिम है, जिसके लिए फंड भी
सरकार ही दे रही है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here