आजकल ‘कस्टमर केयर’ का नंबर
गूगल पर सर्च करना बेहद सावधानी से
जुड़ा काम हो गया है। क्योंकि साइबर ठगों ने
इसमें सेंधमारी शुरू कर दी है।
गूगल के सर्च इंजन में टॉप लिंक पर दिख रहे
नंबर साइबर ठगों के भी हो सकते हैं।
ऐसे में अगर आपने बिना जांच परख के
वो नंबर सीधे डायल कर दिया, तो समझिए आप
ने साइबर ठगों के दरवाजे पर ‘दस्तक’ दे दी।
हेल्पलाइन नंबर निकालने के लिए लोग
सबसे आसान तरीका गूगल पर सर्च करने को
मानते हैं। फिर होता है ऑनलाइन ठगी का गेम शुरू।
लिहाजा पैसे सेफ करने हैं तो गूगल सर्च पर
कभी भी बैंक, कंपनी का हेल्पलाइन या कस्टमर
केयर नंबर सर्च करें तो अच्छे से जांच परख लें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here