घर पर तैयार करें
हर्बल माउथवॉश

utility

एक कप एलोवेरा जूस में आधा कप पानी में
मिलाएं। टूथब्रश के बाद रोज इससे कुल्ला करें।

आधा गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच
नमक डालकर उससे कुल्ला कर सकते हैं।

1 चम्मच नारियल तेल मुंह में डालें।
10 मिनट तक घुमाएं, फिर थूक दें।

आधा कप गुनगुने गर्म पानी में बेकिंग
सोडा डालकर उससे कुल्ला करें।

नीम की पत्तियों को पानी में उबालें,
गुनगुना होने पर उससे कुल्ला करें।

गुनगुने पानी में सेब का सिरका डालकर
भी माउथवॉश बना सकते हैं।

आधा गिलास पानी में एक चम्मच
दालचीनी पाउडर उबाल लें, छानें और
इस पानी से कुल्ला करें।

1 गिलास पानी में 2 चम्मच लौंग पाउडर
उबालकर माउथवॉश की जगह इस्तेमाल करें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here