बैग कैरी करने
के एटिकेट्स
Utility
लड़कों या लड़कियों दोनों पर बैग
के लिए कुछ नियम और सलीके
हर जगह लागू होते हैं।
किसी होटल वगैरह में जाएं, तो बैग को
फर्श पर न रखें। उसे बगल वाली कुर्सी पर
रखें, नहीं तो कुर्सी पर पीछे टांग दें।
ध्यान रखें कि आपका बैग झूलते
हुए आस-पास के लोगों से न टकराए।
गलती से भी किसी और के बैग में न झांकें।
किसी और के बैग में हाथ डालना और
झांकना दोनों बैड मैनर्स में काउंट होते हैं।
बैग को इतना भी न भरें कि वो फूल
कर तकिया बन जाए और जिप
तक खोलने में परेशानी हो।
बैग को हर दो-तीन हफ्ते के बाद
पूरा खाली करके अच्छी तरह झाड़ लें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here