गर्मियों में बालों को
झड़ने से बचाएं
Beauty
नीम के पत्तों का पेस्ट बालों पर लगाएं,
फिर बाल धो लें। इससे बालों का झड़ना
बंद होता है और स्कैल्प पर होने वाले
पिंपल्स से भी छुटकारा मिलता है।
करी पत्ते का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं।
आधे घंटे बाद धो लें। करी पत्ते में मौजूद
एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्व बालों का
झड़ना रोकते हैं, उन्हें जड़ से मजबूत बनाते हैं।
शैम्पू करने से पहले स्कैल्प पर दही से
मसाज करें और बालों पर 15 मिनट लगा रहने दें।
फिर बाल धो लें। इससे डैंड्रफ के कारण
बालों का झड़ना रुकता है।
टमाटर का पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर
लगाएं। आधे घंटे रहने दें, फिर बाल धो लें।
डैंड्रफ की वजह से बाल नहीं झड़ेंगे।
कई लोग गर्मियों में बालों में तेल
नहीं लगाते। ऐसा करने से बाल रूखे-बेजान
होकर झड़ने लगते हैं। गर्मियों में हफ्ते में
एक बार हॉट ऑयल थेरेपी लें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here