बारात के लिए ट्रेन-कोच
ऐसे बुक करें 

Utility

शादी-ब्याह में मेहमानों को वेडिंग डेस्टिनेशन
 तक ले जाने और लाने के लिए ट्रेन में टिकट
बुक कराने में कई मुश्किले आती हैं।

 जानिए, किस तरह फैमिली फंक्शन
या ग्रुप ट्रिप के लिए आप कोच या
 ट्रेन आसानी से बुक कर सकते हैं।

 बुकिंग कराने में खास बात ये है कि ट्रेन की
पूरी एक कोच या पूरी ट्रेन को ही आप बुक
कर सकते हैं। इस तरह बुकिंग करने से 
ट्रांसपोर्ट का खर्च काफी बच सकता है।

 आप फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर,
एसी 3-टियर, एसी 2 कम 3 टियर,
एसी चेयर कार, स्लीपर, एसी सैलून,
सेकंड सीटिंग जैसे कोच आराम
 से बुक कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले IRCTC की
 FTR वेबसाइट पर जाएं। यहां
आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।

लॉगइन करने के बाद यहां आपको पूरी ट्रेन
या कोच बुक करने का ऑप्शन दिखेगा।
सुविधा अनुसार कोई एक ऑप्शन चुनें।

इसके बाद यात्रा की डेट, कोच का टाइप
समेत बाकी डिटेल भरें। इसके बाद पेमेंट
 करें, कोच या ट्रेन की बुकिंग हो जाएगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here