किचन के गंदे बर्तन
मिनटों में चमकाएं 

Utility

उबलते पानी में 1 चम्मच सिरका मिलाएं।
इसे स्टेनलेस स्टील के बर्तन में डालकर
20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ करें। 

हल्के गर्म पानी और बेकिंग सोडा
का पेस्ट बनाएं। इसे बर्तन पर लगे दाग के ऊपर
लगाएं और पुराने टूथब्रश से रगड़ें, फिर धो लें।
स्टील का पैन नए जैसा चमकेगा।

लोहे के बर्तनों को साफ करने के
लिए नमक में थोड़ा गर्म पानी मिलाकर पेस्ट
बना लें। फिर उस पेस्ट को बर्तन के ऊपर
लगाकर रगड़ें। कालापन दूर हो जाएगा।

बर्तन की खोई चमक वापस पाने
के लिए पुराने मुलायम कपड़े पर नींबू के
तेल की कुछ बूंदें डालकर बर्तन
पर धीरे-धीरे रगड़ें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here