मोबाइल सिग्नल
कमजोर, आजमाएं
ये 5 उपाय

Utility

कॉल ड्रॉप की समस्या आज भी बनी हुई है।
कुछ उपायों के जरिये फोन के नेटवर्क
सिग्नल्स को बेहतर कर सकते हैं। 

पता करें कि घर में कमजोर सिग्नल्स कहां
आते हैं। फोन को लेकर घर के कोने-कोने में जाएं।
घर के जिन हिस्सों में सिग्नल बॉर कम दिखें,
समझ जाएं कि इन्हीं हिस्सों में सबसे ज्यादा नेटवर्क सुधारे जाने की जरूरत है।

स्मार्ट सिग्नल बूस्टरः यह आप तक सिग्नल्स
के पहुंचने से पहले शक्तिशाली बेसबैंड प्रोसेसर
के जरिए उन्हें साफ करता है। स्मार्ट सिग्नल
बूस्टर का इस्तेमाल करना काफी आसान है।
आपको बस इससे प्लग करना होता है।

सेलुलर रिपीटरः घर में तो सिग्नल्स
अच्छे हैं, पर किसी कमरे में सिग्नल्स की
समस्या है, तो सेलुलर रिपीटर ज्यादा
अच्छा और सस्ता विकल्प रहेगा।

वाईफाई कॉलिंग फीचरः
कमजोर नेटवर्क सिग्नल्स की स्थिति में
वाईफाई कॉलिंग इस्तेमाल की जाती है।
इसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल करना होगा।

सॉफ्टवेयर अपडेटः अच्छे नेटवर्क के लिए
फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जरूरी है।
क्योंकि कई बार कंपनियां अपडेट के जरिए
नेटवर्क सहित अन्य चीजों को फिक्स करती हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here