चाय से पहले या
बाद कब पानी पीना सही

Utility

गर्म चाय के साथ या तुरंत बाद पानी क्या
कोई भी ठंडा पेय नहीं पीना चाहिए। 

गर्मी में तो ऐसा बिल्कुल भी न करें।
कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं।

पेट खराब, सर्दी-जुकाम, नाक से ब्लीडिंग,
दातों  में सड़न, पीलापन, सेसिंटिविटी
जैसी समस्या हो सकती है।

चाय पीने के तुरंत बाद या साथ में पानी
पी रहे हैं तो इससे पेट खराब हो जाएगा।

पेट में दर्द, ब्लोटिंग, पेट फूलना, कब्ज,
लूज मोशन भी हो सकती है। 

चाय पीने से कम से कम 30 मिनट बाद तक
पानी या कोई भी ठंडी चीज नहीं खानी चाहिए।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here