आजकल हॉस्पिटल, होटल, बाथरूम या चेंजिंग रूम जैसी जगहों पर भी स्पाई कैमरा छुपे होने की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं।
स्पाई कैमरों में इंफ्रारेड ब्लास्टर्स लगे होते हैं, जो उन्हें अंधेरे में भी रिकॉर्डिंग करने में मदद करते हैं।
IR लाइट्स का पता लगाना आसान नहीं है। ऐसे में जानिए स्पाई या खुफिया कैमरों का पता लगाने के स्मार्ट तरीके।
पर्दा लगाकर और लाइट्स बंद करके जांच करें कि कोई रेड या ब्लू लाइट तो जल नहीं रही।
कमरे में अगर हल्की-हल्की कोई आवाज आ रही है तो घ्यान लगाकर सुनें, कुछ कैमरा मोशन सेंसिटिव होते हैं और हलचल से ऑन हो जाते हैं।
आईने में खुफिया कैमरा पता लगाने के लिए उस पर एक उंगली रखें। आईने में दिखने वाली उंगली और सामने रखी उंगली में कोई फर्क न दिखे तो मतलब कैमरा लगा है।
मोबाइल के प्ले स्टोर पर हिडन कैमरा डिटेक्ट करने वाली spy c, spy detector जैसी कई ऐप या एप्लीकेशन मौजूद हैं, रिव्यू देखकर किसी एक को फोन में डाउनलोड करें।
ज्यादातर कैमरे में ब्लूटूथ या Wifi होता है। ब्लूटूथ या वाईफाई ऑन करके भी चेक कर सकते हैं। अगर गड़बड़ है तो सतर्क हो जाएं।