कार से होली के
रंग ऐसे छुड़ाएं 

Utility

कार वॉश करने के लिए हार्ड डिटर्जेंट
का इस्तेमाल न करें। इससे कार के पेंट
को नुकसान हो सकता है।

कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल करें।
यह स्मूद होता है और इससे कार के पेंट को
नुकसान नहीं होता। होली का रंग हटाने के लिए
कार वॉश शैंपू थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल करें।

कार पर जहां होली का रंग लगा हो,
वहां जोर लगाकर न रगड़ें। हल्के प्रेशर से रब करें।
इससे कार पर लगे धब्बे हटाने में थोड़ा समय लग
सकता है, लेकिन कार का पेंट सेफ रहेगा।

कार वॉश करने के लिए कपड़े का
इस्तेमाल करने से बचें। इसके लिए सॉफ्ट वॉशिंग
फोम का इस्तेमाल करें और उसी से कार को
रब करें। इससे कार पर स्क्रैच नहीं आएंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here