कपड़ों पर चढ़ा होली का
पक्का रंग ऐसे छुड़ाएं 

Utility

रूई में नेल पेंट रिमूवर
लेकर उसे दाग वाली जगह पर रगड़ें।
इसके बाद कपड़े को धो लें।

कॉर्न स्टार्च में दूध मिक्स करके
पेस्ट बना लें। इसे दाग वाले कपड़े पर लगाकर
कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद कपड़े
को ब्रश से रगड़कर साफ करें।

रंग लगे कपड़ों पर नींबू का रस लगाकर
कुछ देर रहने दें, फिर साबुन से धो लें। 

कपड़े को दही में कुछ देर के लिए भिगो दें।
इसके बाद दाग को रगड़कर साफ करें।

हल्के कलर के कपड़ों से रंग
निकालने के लिए ब्लीच के साथ बेकिंग
सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रंग लगे कपड़े पर दाग वाली जगह
पर बिना जेल वाला टूथपेस्ट लगा दें। टूथपेस्ट
सूखने के बाद कपडे़ को साबुन से धो लें।

कपड़े में जिस जगह रंग लगा है वहां
अल्कोहल की एक-दो बूंद डालकर रगड़कर धो लें।
इसके बाद डिटर्जेंट से कपड़ा धोएं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here