ऐसे छुड़ाएं
टाइल्स और मार्बल
पर लगा चढ़ा रंग

Utility

होली मनाने के बाद घर की
टाइल्स, फर्श और दीवारों पर रंग चढ़
गया है तो ये नुस्खे अपनाएं।

टाइल्स पर गुलाल सूखकर जम गया
है तो एक गीले कपड़े से पोछें। स्क्रबर पर नमक
लगाकर लगाकर रगड़ें और रातभर के लिए
छोड़ दें। सुबह पानी से साफ कर दें।

एक स्प्रे बोतल में आधा पानी और
आधा विनेगर लें, जहां भी टाइल्स पर दाग
हैं वहां स्प्रे करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें,
फिर स्क्रब कर के साफ कर दें।

एक स्पंज मे बेकिंग सोडा लें,
अब इसे धब्बों वाली जगह को रगड़ें। कुछ
सेकंड के बाद इसे पानी से धो लें। 

मार्बल के फर्श पर गिरे रंग को
तुरंत साफ करें। सूखने के बाद साफ
करने में दिक्कत होगी। 

एक कपड़े पर अल्कोहल लेकर
उसे दाग पर रगड़ने से रंग का
दाग निकल जाएगा।

एक बाल्टी में गर्म पानी और साबुन या
डिटेर्जेंट का सॉल्यूशन लें। पोछें को इस
सॉल्यूशन में भिगोकर फर्श साफ करें। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here