इनडोर प्लांट्स से
घर को रखें कूल
Utility
पीस लिली 20% प्रदूषण अवशोषित
कर सकती है। गर्मियों में इसे 2-3 दिन में
100 मिली पानी देना चाहिए। इसे रोज 1-2 घंटे
के लिए धूप में रखना चाहिए।
बैम्बू प्लांट हर साल प्रति हेक्टेयर
12 टन कार्बन डाई ऑक्साइड सोखता है।
हफ्ते में 1 बार इसे पानी देना चाहिए।
बैम्बू प्लांट के गमले की मिट्टी एकदम सूखी
या बहुत गीली नहीं होनी चाहिए। इसे कमरे में
ऐसी जगह रखें जहां छनकर धूप आती हो।
स्पाइडर प्लांट को हफ्ते में एक बार
पानी दें। पानी देने से पहले मिट्टी चेक करें,
अगर ये गीली है तो 1 या 2 दिन रुक कर
पानी दें। इसे सीधे धूप में न रखें।
स्नेक प्लांट को 14 दिन में एक बार
पानी दें। इसे रोजाना 4 घंटे घर के ऐसे कोने
में रखें जहां सूर्य की सीधी रोशनी न आती हो।
एरिका पाम को हफ्ते में 2 से 3 बार पानी
देना चाहिए। पौधे की मिट्टी गीली होने पर इसमें
पानी न डालें। इससे जड़ें खराब हो जाती हैं।
एरिका पाम की पत्तियां अगर पीली पड़ रही हैं
तो पानी ज्यादा है। लेकिन पत्तियां सूख रही हैं तो
इसका मतलब है कि पौधे को पानी की जरूरत है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here