पत्नी हिंसा करे तो
पुरुष के पास हैं
ये अधिकार 

Utility

वकील महेश कुमारी तिवारी ने याचिका
दाखिल कर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के
आंकड़ों का हवाला देते हुए राष्ट्रीय पुरुष
आयोग के गठन की मांग की है।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के
डाटा की माने तो 2021 में देश भर में
1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की। 

आत्महत्या करने वाले विवाहित पुरुषों
की संख्या 81,063 थी, जबकि 28,680
शादीशुदा महिलाएं थीं। 

याचिका दाखिल होने के बाद ये सवाल
उठता है कि पत्नी अगर हिंसा करती है तो
पुरुष अपना बचाव कैसे कर सकता है। 

पुरुष को भी हिंसा और उत्पीड़न के
खिलाफ शिकायत का अधिकार है। 

मेंटल हैरेसमेंट होने पर पुरुष पुलिस या
कोर्ट में शिकायत दर्ज करवा सकता है। 

पुरुष के पास भी तलाक के लिए
याचिका दायर करने और पत्नी से
मेंटेनेंस मांगने का अधिकार है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here