वकील महेश कुमारी तिवारी ने याचिका
दाखिल कर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के
आंकड़ों का हवाला देते हुए राष्ट्रीय पुरुष
आयोग के गठन की मांग की है।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के
डाटा की माने तो 2021 में देश भर में
1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की।
आत्महत्या करने वाले विवाहित पुरुषों
की संख्या 81,063 थी, जबकि 28,680
शादीशुदा महिलाएं थीं।
याचिका दाखिल होने के बाद ये सवाल
उठता है कि पत्नी अगर हिंसा करती है तो
पुरुष अपना बचाव कैसे कर सकता है।
पुरुष को भी हिंसा और उत्पीड़न के
खिलाफ शिकायत का अधिकार है।
मेंटल हैरेसमेंट होने पर पुरुष पुलिस या
कोर्ट में शिकायत दर्ज करवा सकता है।
पुरुष के पास भी तलाक के लिए
याचिका दायर करने और पत्नी से
मेंटेनेंस मांगने का अधिकार है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here