हवाई सफर में
सिगरेट पीते
पकड़ा गया युवक
Utility
हवाई यात्रा के दौरान कई सावधानियां
सफर को आसान बना देती हैं। लेकिन
कई बार एक छोटी चूक कई लोगों
के लिए जानलेवा बन जाती है।
हालिया मामला मुंबई से गोरखपुर जा
रही फ्लाइट का है। इसमें एक यात्री सिगरेट
पीते पकड़ा गया, जो कि प्लेन और पेसेंजर
की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा था।
पैसेंजर का फ्लाइट में शालीन व्यवहार
बेहद जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं
करते तो आप पर एक्शन भी हो सकता है।
एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA)
ने फ्लाइट के पायलट-इन-कमांड को
कुछ खास अधिकार दिए हैं, जिसमें
गलत व्यवहार पर वह पैसेंजर को
फ्लाइट से नीचे भी उतार सकते हैं।
अगर विमान और उसमें बैठे पैसेंजर्स
की सुरक्षा को आप खतरे में डालने की
कोशिश करते हैं तो आपको गिरफ्तार
किया जा सकता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here