डॉग फ्रेंडली होम 

Utility

घर में नया पेट डॉग लेकर आए हैं तो पहले
उसकी प्रॉपर केयर करना सीखें।

आसानी से साफ होने वाले माइक्रोफाइबर
या लेदर का फर्नीचर पेट फ्रेंडली है। राउंड कॉर्नर
फर्नीचर लें ताकि आपके पेट को चोट न लगे।

कांच और सिरेमिक वाले शो पीस से पेट्स
को दूर रखें ताकि उन्हें चोट न लगे। मेन गेट ऊंचा
रखें ताकि पेट छलांग लगाकर बाहर न आए। 

पेट डॉग के लिए कलरफुल प्ले एरिया बनाएं।
कंफर्टेबल बेडिंग रखें ताकि डॉग जब थक
जाए तो आराम कर सके। 

डॉग का फीडिंग एरिया शांति में बनाएं ताकि
खाते वक्त पेट डिस्टर्ब न हो। फीडिंग एरिया की
डेली सफाई करें ताकि बैक्टीरिया न पनपें। 

लिली, ट्यूलिप,अज़ेलिया जैसे
प्लांट्स घर में न लगाएं। पेट के लिए ये
नुकसानदायक हो सकते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here