हर्बल कलर से खेलें
सेफ-हैप्पी होली 

Utility

गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर
पीस लें। इसमें चंदन पाउडर, चावल का
आटा मिलाकर लाल रंग तैयार करें। 

गेंदे के फूलों को उबालकर या
पीसकर पीला-नारंगी रंग बनाएं।

नीला रंग बनाने के लिए नीला गुलाब,
जकरांदा के फूलों को सुखा कर पीस लें। 

हरा रंग बनाने के लिए गुलमोहर की
पत्तियों को सुखा लें। इन्हें मिक्सी में
पीस कर महीन पाउडर बनाएं। 

सूखी हल्दी को पीस कर पीला
गुलाल बनाएं। गीला रंग बनाने के लिए
हल्दी को पीस कर पानी में घोल लें। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here