'वी टॉक' से होगा
रिलेशनशिप स्ट्रांग 

Utility

बातचीत में ‘मैं’, ‘मेरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल
करने की बजाए ‘हम’, ‘हमारे’ ‘अपने’ जैसे शब्दों
का उपयोग करने से रिश्ते मजबूत होते हैं।

शोधकर्ताओं ने इसे ‘वी-टॉक’ का नाम दिया है।
शोधकर्ता 'वी टॉक' करने वाले और
'वी टॉक' न करने वाले पति-पत्नी के
बीच अंतर में शोध कर रहे थे।

शोध में पता चला कि हर किसी की
सोच और स्वभाव एक दूसरे से अलग होती है,
फिर भी घर में सब एक दूसरे के साथ
बैलेंस बनाकर चलते हैं।

कई बार व्यवहार बिल्कुल अलग
होने और सोच एक दूसरे से न मिलने के
कारण रिश्ते खराब हो जाते हैं और कई
बार टूट भी सकते हैं।

वी-टॉक करने से ब्रेन में यह मैसेज
जाता है कि पति और पत्नी दो अलग
यूनिट नहीं बल्कि एक ही हैं।

वी-टॉक करने वाले कपल का
रिश्ता लंबा चलता है और दोनों एक-दूसरे
की फीलिंग्स समझते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here