कार क्रैश जैसे
20 टेस्टिंग से तैयार
होती है रोलेक्स घड़ी
utility
रोलेक्स बड़े वॉच ब्रैंड्स में से
एक है, जो पिछली एक सदी से अमीरी
का स्टेटस सिंबल बनी हुई है।
रोलेक्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि
हालात या मौसम कैसा भी हो इसकी घड़ियों
पर उसका कोई असर नहीं पड़ता।
अपने स्पेसिफिकेशन के लिए
फेमस रोलेक्स की घड़ियां कई
टेस्टिंग से गुजरती हैं।
रोलेक्स की घड़ियों की समंदर की
गहराइयों से लेकर माउंट एवरेस्ट जैसी ऊंची
चोटियों पर टेस्टिंग की जाती है।
इन घड़ियों को बर्फ, हवा, रेस ट्रैक,
रेगिस्तान और कार क्रैश जैसे करीब
20 टेस्ट से गुजारा जाता है। तब जाकर
एक घड़ी तैयार होती है।
2017 में न्यूयॉर्क में हुई रोलेक्स की
नीलामी के बाद से इसका एक अलग
बाजार खड़ा हो गया। लोग इन पर पुरानी
पेंटिंग्स की तरह निवेश करते हैं।
कंपनी हर साल 10 लाख घड़ियां
बनाती है। फेडरर से लेकर विराट कोहली
तक इन घड़ियों के फैन हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here