गर्मी के मौसम में बिजली कटौती की
समस्या बढ़ जाती है और बढ़ते तापमान
के कारण घर गरम रहता है।
घर को ठंडा रखने के लिए कमरों से वो
सारी चीजें हटा दें, जिनकी आपको जरूरत नहीं है।
इससे हर कमरा हवादाकर हो जाएगा।
ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं और ऊपर
छत है तो घर को ठंडा रखने के लिए
छत पर पौधे और घास लगाएं।
खिड़कियों पर मोटे पर्दे या ब्लाइंड्स लगा दें।
पर्दे मोटे नहीं हैं तो डबल पर्दे भी लगा सकते हैं।
कांच के बड़े बोल में पानी भरकर
गुलाब की पंखुड़ियां डालें। इसे हॉल या
बेडरूम में रखें। फ्रेशनेस बनी रहेगी।
खिड़की पर खसखस शीट लगाएं, यह
बाजार में आसानी से मिल जाता है। इसकी
शुरुआती कीमत 60 रुपए है। इससे कमरा
ठंडा रहेगा। बीच-बीच में इस पर पानी डालते रहें।
डार्क कलर हीट अब्जॉर्ब करते हैं,
ऐसे कलर के पर्दे, बेडशीट यूज न करें। सोफा
और कुशन कवर कॉटन या लिनेन के यूज करें।
बालकनी छोटी हो या बड़ी, वहां पर कुछ
ऐसे पौधे लगाएं जो ठंडक दें। संभव हो तो
बालकनी को शाम को पानी धो दें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here