बैग खरीदने के
स्मार्ट आइडियाज

Utility

महंगा हो या सस्ता, अच्छा बैग आजकल
हर किसी की जरूरत है। बैग खरीदते समय
कुछ बातों का ध्यान रखें।

सही कीमत का बैग लें। अगर बजट
कम है और महंगा बैग नहीं खरीद
सकते तो बेहद सस्ता बैग भी ज्यादा
समय तक टिकता नहीं।

सस्ते रैग्जीन के बने बैग कुछ
ही समय में फट जाते हैं या उनसे
पपड़ी झड़ने लगती है।

लेदर बैग्स कई सालों तक चलते हैं।
बस उन पर बीच-बीच में मशीन का तेल
या बॉडी लोशन लगाएं।

वीगन हैं और वीगन लेदर तलाश रहे हैं,
तो जान लें कि भारत में फिलहाल वीगन
लेदर न के बराबर उपलब्ध हैं।

इसके नाम पर ज्यादातर जगह
प्लास्टिक या पीयू ही मिलता है, जो पर्यावरण
के लिए ज्यादा नुकसानदेह है।

वीगन की जगह चाहें तो
कपड़े के पोटली बैग्स या जूट
बैग्स कैरी करें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here